सुधाकर तम्बोली
बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधा लड़खड़ा गई है। काम के अत्याधिक दबाव में आकर यहां के नर्सों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को दोपहर 1:30 से लेकर के 2:30 बजे तक सिम्स अस्पताल के नर्सों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि समय दर समय सिम्स चिकित्सालय मैं प्रबंधक द्वारा मरीजों के उपचार के लिए बिस्तर बढ़ाते जा रहे हैं लेकिन सेटअप के अनुसार कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की जा रही है।

वर्तमान में सिम्स अस्पताल को 700 बिस्तर का कर दिया गया है नियम के अनुसार यहां 300 नर्सों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। लेकिन वर्तमान में यहां केवल 54 नर्सों के भरोसे ही मरीजों का इलाज चल रहा है। कम स्टाफ होने के कारणनर्सों को अधिक सेवा देनी पड़ रही है। सिम्स प्रबंधन से बार-बार मांग करने के बाद भी अब तक प्रबंधन ने नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए कोई उचित प्रयास नहीं किया है। ऐसे में मजबूरन अब सिम्स चिकित्सालय के नर्सों ने आंदोलन का रुख कर लिया है। अपनी मांगों को लेकर के मंगलवार दोपहर को उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन किया साथ ही शिव से चिकित्सा अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के डीन को मांग पत्र भी सौंपी।