भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार की सुबह एक हादसा हो गया। संयंत्र में काम के दौरान एक ठेका श्रमिक का पैर कपलिंग मशीन में फंस गया। श्रमिक का पैर बुरी तरह मशीन में फंसा हुआ था। इस वजह से उसे निकालने में कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर मशक्कत करनी पड़ी।बाद में कपलिंग मशीन को काटकर उसे क्रेन से हटाया गया।

इसके बाद ठेका श्रमिक विनोद मौर्य को बाहर निकाला गया। घायल ठेका श्रमिक को मैन मेडिकल पोस्ट लाया गया। वहां से उसे भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर- 9 अस्पताल ले जाया गया।बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान या हादसा हुआ। ठेका श्रमिक का पैर कपलिंग में कैसे फंसा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ब्लूम फिल्टर मोटर के मरम्मत के दौरान श्रमिक का पैर कैपलिंग में फंसा था। बताया जाता है कि कपलिंग पर गार्ड लगा रहता है। लेकिन घटना के वक्त वह खुला हुआ था।इधर, कर्मचारियों का आरोप है कि सुरक्षा नियमों में अनदेखी की वजह से लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं। वहीं ठेका श्रमिकों को सुरक्षा के लिए आवश्यक टिप्स भी नहीं दिए जा रहे हैं। इस वजह से इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं।