बीते तीन अप्रैल को उसके ससुरालवालों ने मिलकर बाल पकड़कर लाठी, डंडे और पाइप से मारपीट की, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
बिलासपुर में मध्यप्रदेश के ग्वालियर की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज के नाम पर लाठी व पाइप से पीटा गया है, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बावजूद सही उपचार नहीं कराने के कारण उसकी मौत हो गई। मायकेवालों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, ग्लालियर के आजाद नगर मुराद गली निवासी रूबी (28) की शादी चार साल पहले तेलीपारा नंदू गैरेज के पीछे रहने वाले सागर शर्मा पिता सनातन शर्मा से हुई थी

दोनों की एक साल की बेटी भी है। धीरज जोशी पिता विनोद जोशी (30) ने बताया कि रूबी उनकी छोटी बहन थी। बीते तीन अप्रैल को उसके ससुरालवालों ने मिलकर बाल पकड़कर लाठी, डंडे और पाइप से मारपीट की, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। फिर उसे बीमार बताकर सिम्स लेकर गए। स्थिति गंभीर होने पर उसे नेहरू नगर स्थित प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती रही।
