[ सुधाकर तम्बोली ] छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी ,वर्तमान में बिलासपुर जिले का ऐतिहासिक शहर रतनपुर के समीप ग्राम पोड़ी में खेत की खुदाई के दौरान पुराने शिव मंदिर के अवशेष मिले हैं जिनमें कुछ मूर्तियां एवं नंदी शामिल है जिन्हें देखने के लिए गामीणों की भीड़ लग गई है

रतनपुर पेंड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पोड़ी में यहां एक खेत की खुदाई की जा रही थी खुदाई के दौरान वहां आभास हुआ उन्हें नीचे कुछ पत्थर है जिसके बाद खुदाई की गई तो उन्हें कई प्रकार की मूर्तियां मिली

ग्राम पौड़ी के यासीन खान ने बताया कि यह मूर्तियां कलचुरी कालीन हो सकती है और यहां अगर पुरातत्व विभाग खुदाई करें तो और भी अनछुए इतिहास सामने आ सकते है जिनकी सूचना पुरातत्व विभाग रायपुर को दे दी गई है


