घर से निकले अधेड़ का मिला शव, सिर में गहरे जख्म के निशान

बिलासपुर में अधेड़ की खून से लथपथ लाश मिली है, उसके सिर में गहरे जख्म के निशान है। ऐसे में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। वह होली मनाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं आया और उसकी मौत की खबर आ गई। आखिरी बार उसे तीन लोगों के साथ शराब पीते देखा गया था। उन्हें संदेही मानकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

टीआई बृजलाल भरद्वाज ने बताया गुरुवार को पुलिस को लोगों ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान शव की पहचान पचपेड़ी के वार्ड क्रमांक 19 निवासी दिलीप नायक (48) पिता स्वामीनाथ के रूप में की गई। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजन को इस घटना की जानकारी दी। इस केस में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

दिलीप पटनायक की लाश पचपेड़ी थाने से महज 200 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ी थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगी। गुरुवार को राहगीर ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। ऐसे में पचपेड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग और गश्त की पोल खुल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *