बिलासपुर : कोटा के पास ग्राम अमाली के शुभ कारपोरेशन कोल डिपो में कोयला का डस्ट खाली कर रहे ट्रेलर (क्रमांक CG 10 EP 8001) ऊपर से गुजरी हुई हाइटेंशन तार 11 kv के संपर्क में आने से उक्त ट्रेलर में आग लग गई, और उसमे सवार चालक राजेन्द्र श्याम पिता फूल सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन सीस थाना रतनपुर की ट्रेलर के पास नीचे गिरकर मौके पर मौत हो गई है।

शासन की लापरवाही? या अनदेखी
अब बड़ा सवाल यह आ रहा है कि 11 केवी हाईटेंशन वाले तार के नीचे की जमीन पर कोल डिपो की अनुमति किसने दी क्या ये प्रशासन की लापरवाही है। या फिर अधिकारियों की मिलीभगत से कोल डिपो को एनओसी जारी किया गया था इसका भी जांच होना अति आवश्यक है। किसी भी निर्माण या व्यवसायिक जमीन को डायवर्शन कराने के लिए बिजली विभाग द्वारा 11kv होने नहीं होने की जानकारी दी जाती है। तो क्या अधिकारियों ने इसकी जानकारी विभाग को नही
दी थी ?
