अवैध हथियार रखने वालों के लिए अच्छा मौका,बास्केट में डालकर हथियार निकल जाओ,नही होगी कोई कार्यवाही

भिलाई-( नगर संवादाता) अवैध हथियार रखने वालों को यदि पुलिस की कार्रवाई से बचना है तो वे पुलिस की इस पहल का लाभ ले सकते हैं। पुलिस ने जिले के सभी थानों में बास्केट रखवाया है।

ताकि जिन्हें वहां पर अवैध हथियार डालना हो, वे चुपचाप उसमें हथियार को डालकर निकल सकते हैं। यदि पुलिस ने उन्हें हथियार डालते देख भी लिया तो उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी। पहले ही दिन भिलाई नगर थाना क्षेत्र के एक युवक ने एसपी डा. अभिषेक पल्लव व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ही बास्केट में एक पिस्टल डाला। पुलिस ने अपने वादे के अनुसार उस युवक पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। यहां तक उसकी पहचान भी उजागर नहीं होने दी। युवक ने मुंह पर गमछा बांधकर हथियार को सरेंडर किया।

दुर्ग एसपी डा. अभिषेक पल्लव का कहना है कि हथियार मुक्त और अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए पुलिस ने यह प्रयोग किया है। यदि किसी ने शौक के कारण भी हथियार खरीद लिया है तो उनसे अपील है कि वे अपने हथियार को इन बास्केट में डाल दें। अवैध हथियार रखना अपराध है और उससे भविष्य में अपराध होने की आशंका भी बनी रहती है। यदि पुलिस ने किसी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया तो उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *