डंडे की मार से ए एसपी का हाथ टूटा, पत्थर बाजी से कई टी आई और पुलिस वाले के सिर फटे, यह है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सानने आई है. यहां सतरंगी झंडे के अपमान पर बवाल हो गया. भीड़ ने ASP का हाथ तोड़ दिया, कई थाना प्रभारियों का सिर फूटा और पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है।


दरअसल, गोंडवाना समाज के सतरंगी झंडा के अपमान को लेकर गोंडवाना समाज के लोग उग्र हो गए हैं. हजारों की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग राजानवागांव में बैठक की.

इस दौरान हजारों लोग जहां सतरंगी झंडा का अपमान हुआ था. वहीं कूच किए. गोंडवाना समाज ने आरोप लगाया है कि 14-02-2023 को दुर्गे भगत के द्वारा ग्राम हॉर्मो में गोंडवाना समाज के झंडे का अपमान किया था.

इस कड़ी में गोंडवाना समाज के लोग जिला अध्यक्ष जे लिंगो के अगुवाई में दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे हैं. भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.

मौके पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, SP डॉ. लाल उमेद सिंह आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. बैरिगेट तोड़कर समाज के लोग ग्राम हॉर्मो पहुंच रहे हैं. भीड़ बेकाबू हो गई है.

एडिशन एसपी मनीषा रावटे का हाथ फैक्चर हो गया है. कई थाना प्रभरियों का सिर फूटा है. साथ ही पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है. पूरा हरमो गांव पुलिस की तैनाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *