राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद कैदी की पिटाई का मामला सामने आया है। स्वजनों ने आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद कैदी की पिटाई का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार जेल में बंद कैदी की ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पंकज बेग ने पिटाई कर दी। इससे बंदी के स्वजन बुरी तरह घायल हो गए। बंदी से मुलाकात करने आये स्वजनों ने आरक्षक पर पैसे नहीं देने पर पिटाई का आरोप लगाया है। घटना सामने आने के बाद जेल प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रशासन जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जेल कर्मियों की ड्यूटी बदली गई थी। लेकिन पंकज की ड्यूटी नहीं बदली गई। जानकारी आ रही है कि पंकज जेलर का रिश्तेदार है। इस वजह से उसको वहां रखा गया। स्वजनों के आरोपों के बाद जेल प्रशासन इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
