गरियाबंद. गुरुवार रात नेशनल हाईवे में ग्राम बारुका के पास बारातियों से भरी ट्रक पलटने से 30 से ज्यादा लोग बुरी तरीके से घायल हो गए. जिसमें से एक की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के ग्राम केसरा से गरियाबंद से लगे ग्राम मोहेरा में बराती ट्रक 1109 आई हुई थी. जो गुरुवार रात 9 बजे वापस दुर्ग जाते हुए ग्राम बारुका के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई. बाराती ट्रक में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सवार थे. जिसमें घटना के बाद 30 से 40लोगों के घायल होने की खबर है

वही एक की मौत हो चुकी है. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. एंबुलेंस और पुलिस वालों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं 20 से ज्यादा घायल को अब तक जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं जब स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को भर्ती किया गया तब स्वास्थ्य केंद्र में घायल के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं था ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आनन-फानन में जमीन पर ही मरीजों को लिटा कर इलाज किया गया