रायपुर- गौरेला पेंड्रा मरवाही के सीएमएचओ का सोशल मीडिया (Social Media) में एक स्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की जांच अब तक शासन के द्वारा नहीं की गई है। इस वीडियो की जांच के बाद किसी बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होने की संभावना है। इस वीडियो के मामले पर जब हमारी टीम ने जांच की तो वीडियो कुछ माह पूर्व के होने की चर्चाएं हो रही है हालांकि स्थिति स्पष्ट जांच के बाद ही हो पाएगी ।

इस वीडियो में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के CMHO का केबिन दिखाई दे रहा है। जहाँ एक व्यक्ति कैमरा लिए हुवे उनके कमरे में दाखिल होता दिखाई दे रहा है। वीडियो में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की एवं में किसी को बोल रहे है। वर्मा जी… ये सब मेटर कहा बिगड़ा कहा से आया सब सामने बैठे वर्मा जी का जवाब- मै चाह रहा था आपको बताया भी हु पूरा समान आ जाए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी- ठीक है ना जो भी आ रहा है जैसे भी आ रहा है मानलो अगर इसमें आपको दो पैसा मिल भी रहा है जरा मोबाइल वह रख दीजिये ….
इस बीच मोबाइल रखा हुवा व्यक्ति मोबाइल को कही दूर रखते जाते हुवे दिखाई देता है।आगे आप वीडियो के ऑडियो को ध्यान से सुन सकते है।
इस वीडियो की पुष्टि न हम करते है और न ही हमारी टीम करती है।
आरटीआई कार्यकर्ता का दवा-
एक आरटीआई कार्यकर्ता ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट भी किया था।
देखे सोशल मीडिया में वायरल वीडियो