बैंको के पास पार्किंग नही, सड़क पर वाहन खड़े होने से लग रहा है जाम, पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से भवन की स्वीकृति पर उठने लगे सवाल

ड़क से गुजरने वाले वाहनों के लिए रास्ता भी कम बचता है। इसके कारण रोड से गुजरने वाली वाहन आये दिन जाम में फस जाते है।

सुधाकर तम्बोली,रतनपुर :- शहर में विभिन्न बैंकों की शाखाओं के पास अपनी पार्किंग नहीं है। लिहाजा बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के वाहन सामने सड़क पर ही खड़े होते हैं। इससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी सरकुलर रोड पर बैंकों के सामने खड़े होने वाले वाहनों के कारण होती है। वहीं नियम के मुताबिक सभी बैंक शाखाओं के पास पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए

शहर के महामाया चौक सड़क को रतनपुर शहर की लाइफ लाइन माना जाता है। इसी रोड से होते हुवे कोरबा अम्बिकापुर के लिए नेशनल हाईवे से जाकर जुड़ता है।मेन रोड पर भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, आईडीएफसी एचडीएफसी बैंक की शाखाएं हैं। बावजूद इसके किसी भी बैंक के पास अपनी पार्किंग नहीं है।

बैंक अधिकारी व बैंक में आने वाले ग्राहक रोड पर ही अपने वाहन खड़ा करते हैं। इससे मेन रोड से गुजरने वाले वाहनों के लिए रास्ता भी कम बचता है। इसके कारण रोड से गुजरने वाली वाहन आये दिन जाम में फस जाते है।समस्या आज की नहीं बल्कि, कई वर्षों से है। लेकिन प्रशासन की तरफ से अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।

सड़क के बीच वाहन खड़े कर दिए जाने से 20 फीट की सड़क 10 फीट में ही सिमट कर रह जाती है। इसके अलावा भी शहर में कई अन्य बैंकों की शाखा मौजूद हैं। लेकिन किसी भी बैंक शाखा के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं। बैंकों के सामने अवैध पार्किंग जाम का कारण बनती है।लेकिन रोड पर दूसरे वाहन चालकों को होने वाली परेशानियों से बैंक प्रबंधकों को कोई सरोकार नहीं है।

सभी बैंकों के मानक नक़्शे में पार्किंग का दर्शाया जाना भी अनिवार्य है। अगर इनके स्वीकृत नक्शे में पार्किंग नहीं दर्शाया गया है तो फिर इनको भवन में बैंक के संचालन की स्वीकृति कहां से दी गई यह भी जांच का विषय है। नियमों की बात की जाए तो प्रत्येक बैंक की अपनी पार्किंग होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *