नियमों को ताक पर रखकर किया गया निर्माण कार्य
एफ.के.फारूकी,GPM :- जनपद पंचायत पेंड्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमिताएं बरती जा रही है शासन के दिशा निर्देशों का माखौल उड़ाते हुए उक्त सी सी रोड का निर्माण कार्य कराया गया है जिसकी शिकायत जनपद पंचायत पेंड्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय शर्मा से लिखित में की गई है

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जिस जगह पर सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां पर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है ना ही मेडिकल किट उपलब्ध है और ना ही मजदूरों को आकस्मिक दुर्घटना होने पर उपचार की व्यवस्था है यदि सी सी रोड निर्माण की बात करें तो निर्माण कार्य में भी अनियमिताएं सामने आई हैं कच्ची सड़क को बिना समतल करे ही सी सी रोड निर्माण कार्य कर दिया गया है निर्मित सी सी रोड में वाइब्रेटर मशीन नहीं लगाई गई है और ना ही थर्माकोल लगाया गया है और ना ही पन्नी बिछाई गई अमानक सामग्री का इस्तेमाल कर घटिया निर्माण कार्य कराया गया है ।

आखिरकार इतनी जल्दबाजी में सीसी रोड निर्माण कार्य क्यों कराया गया ?
जिले में आचार संहिता लगी हुई है और किसी भी नए निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसके बावजूद मतदान के मात्र लगभग सप्ताह भर पूर्व निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है उक्त सड़क मतदान केंद्र से लगी हुई भी नहीं है की मतदाता को आने जाने की परेशानी को देखते हुए उक्त निर्माण कार्य कराया गया इस पर आनन – फानन में उक्त सी सी रोड निर्माण कार्य का कार्य आदेश किस आधार पर दिया गया जबकि आचार संहिता के पहले उक्त कार्य स्थल पर सड़क निर्माण संबंधित सामग्री का भी भंडारण नहीं किया गया था ऐसे में सवाल उठता है की किस राजनैतिक दल को लाभ की दृष्टि से उक्त सी सी रोड निर्माण कार्य कराया गया ।

हमने नोटिस जारी कर दिया है इंजीनियर विजिट करेंगे यदि सही काम नहीं होता है तो संपूर्ण राशि लेप्स होगी
संजय शर्मा सीईओ जनपद पंचायत पेंड्रा
