बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में 2020 बैच के एमबीबीएस छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह( NIVISHT 23) का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें 150 नए डॉक्टरों ने समाज सेवा की शपथ ली।
यह समारोह सिम्स सभागार में आयोजित किया गया और 2017 में प्रवेशित एमबीबीएस पास छात्र-छात्राएँ ,उनके माता-पिता एवम परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ शपथ ली और स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

समारोह के मुख्य अतिथि, संस्थान के डीन, डॉ. केके सहरे, ने छात्रों को इस देश के भविष्य के रूप में प्रमोट किया और उन्हें डॉक्टर बनने के साथ-साथ मानवीय संवेदना का भी महत्वपूर्ण जिक्र किया।
उन्होंने ने छात्रों को उनके आयुर्विज्ञानिक दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में भी चर्चा की, और उन्हें डॉक्टर के रूप में मरीज का सशक्त साथी बनने का संदेश दिया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को हिपोक्रेटिक ओथ की शपथ दिलाई, और उन्हें पास आउट होने पर प्रशस्ति पत्र देकर मंच पर सम्मानित किया।

(CIMS)के प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष : डॉ राकेश नेहराल,डॉ राकेश निगम ,डॉ विवेक शर्मा ,डॉ ए. आर. बेन ,डॉ पंकज तेंबुरकर ,डॉ पुनीत भारद्वाज,डॉ रेखा बर्पत्रे विदाई समारोह के दौरान उपस्थित थे।
डॉक्टरों के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान की अपेक्षा: डॉ. शर्मा
डिप्टी अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा ने कहा की यह समापन समारोह छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में शिक्षा के एक महत्वपूर्ण चरण की समाप्ति को दर्शाता है और इन नए डॉक्टरों के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान की अपेक्षा की जाती है। इस समारोह ने छात्रों के उत्तरण के माहौल में एक नई ऊर्जा का संचार किया और उन्हें उनके पढ़ाई के अद्वितीय चरण के लिए प्रोत्साहित किया। इस समारोह के माध्यम से, छात्रों को उनके योग्यता और समर्पण के प्रति और ज्ञान के प्रति एक नया संवाद मिला।
