मेला देखकर आ रहे सवारियो से भरा टेक्टर पलटने से दो की मौत,30 सिम्स रेफर

जांजगीर-चांपा (संवादाता) जिले में अकलतरा के परसाही मेला देख कर लौट रहा  सवारियों से लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है। वही 15 घायल हो गए हैं । बताया जा रहा है कि ये सभी लोग ग्राम सांकर के हैं और ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर भी सांकर का ही  बताया जा रहा है । 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अकलतरा का परसाही मेला देखने के लिए अकलतरा क्षेत्र के ग्राम सांकर से ट्रैक्टर में सवार होकर 20-25 लोग परसाही मेला गए हुए थे और वे शाम को जब मेला देख कर लौट रहे थे। ट्रैक्टर साकर मे नहर किनारे पहुंचने पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रैक्टर सवारों सहित नहर में गिर गया ‌ ट्रैक्टर  को पलटते देख मेला आ जा आज जा रहे लोगों ने पास में जाकर देखा और लोगों को निकालने की कोशिश की और तुरंत ही 112 तथा अकलतरा पुलिस को फोन किया।

इस बात की सूचना मिलते ही अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो एंबुलेंस साकर पहुंची। और घायलों को लेकर अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां 2 लोगों को युगल किशोर पटेल पिता बालाराम पटेल (उम्र 25 वर्ष( , दुर्गेश सिंह ठाकुर (उम्र 19 साल) को मृत घोषित कर दिया गया बाकी घायलों का उपचार अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। पताल में भर्ती हुए अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में से  10 घायलों की हालत काफी गंभीर है।जिन्हें बिलासपुर रिफर किया गया और चार सामान्य घायलों का इलाज अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *