अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को 75वां स्थापना दिवस मनाया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 75 वां स्थापना दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में रतनपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा 75 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम मशाल रैली का आयोजन किया गया.

9 जुलाई अभाविप के 75 वा स्थापना दिवस एवं “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर ABVP रतनपुर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व संध्या में मशाल रैलीं निकाला गया जिसमें स्वामी विवेकानंद जीं के संदेश कों मशाल यात्रा के माध्यम से पूरे नगर पहुँचाने का कार्य किया
इस अवसर पर बिलासपुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभम् पाठक,विभाग छात्रा प्रमुख भारती साहू , महानगर सह मंत्री जितेंद्र साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य_ सुधांशु यादव, भूमिका चंद्रा, नगर सह मंत्री प्रेमांशु तंबोली, विकास धीवर,नवदीप पांडे , एवम पूर्व नगर मंत्री _ भोला राव मराठा, एवम समस्त कार्यकर्ता आशीष कमलसेन, दीपक बघेल, ईशा सोनी, दीक्षा नेताम, प्रदीप साहू, राजकुमार, अरविन्द चंदेल, इत्यादि छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे
