नानी के अंतिम संस्कार करने के लिए ठाठ बनाने बांस लेने जा रहा युवक बाइक से गिर गया। इसमें गंभीर चोटें आई। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भोंदलापारा रोड वार्ड 14 निवासी मिंटू पटेल पिता शिव कुमार पटेल की नानी का बीती रात में निधन हो गया। उसके अंतिम संस्कार करने के लिए वह महामायापारा आया था। जहां से ठाठ बनाने के लिए बांस लेने मिन्टू पटेल अपने साथी निर्मल गोड़ और राहुल पटेल के साथ बाइक से भोंदलापारा जा रहे थे। बाइक मिंटू ही चला रहा था। रास्ते में में अचानक बाइक से गिर गए। इसमें मिन्टू को गंभीर चोंटे आई। आस पास मौजूद लोग गंभीर रुप से घायल मिंटू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लेकर आए जहाँ जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हार्टअटैक आने के बाद युवक के बाइक से गिरने की आशंका जताई जा रही।
