बेटे की ख्वाहिश पूरी करने आम के पेड़ पर चढ़ा पिता गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लेकर आये जहां जांच के बाद डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखराम निवासी 35 वर्षीय भागवत यादव पिता लतेल यादव की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक भागवत गाँव में ही रहकर मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता था। गुरुवार की सुबह वह लकड़ी काटने गया था। जहाँ उसका बेटा भी पहुँच गया। काम खत्म होने पर बेटे ने पिता भागवत से आम तोड़ कर लाने की ख्वाहिश जताई। बेटे की ख्वाहिश पूरी करने पिता आम के पेड़ पर चढ़ गया। जहाँ एक पके आम के लालच में वह पेड़ की उंची शाख पर पहुँच गया।

जहाँ उसका पैर फिसल गया और वह सीधे धड़ाम से जमीन पर आ गिरा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे ने घटना की सूचना परिजन और ग्रामीणों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे। आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचे। जहाँ जांच के बाद डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना रतनपुर थाने को भी दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
