सर्वधर्म के लोग दिखे एक साथ
चाम्पा – छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलीम मेमन के निवास पर बीती रात आयोजित ईद मिलन समारोह में चांपा नगर तथा आसपास के मित्रगण पहुंचे जहां सभी ने मेमन जी को ईद की बधाई दी और फिर और मीठी सेवई एवं नास्ते का आनंद लिया।

इस अवसर पर अनेकता में एकता भारत की विशेषता देखने को मिली जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के नागरिकों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दीं। मेमन जी ने भी सभी का अपने निवास पर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, विक्रम तिवारी, सक्ती जिले के वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल, जागेश्वर केसरवानी, पास्टर मसीह, संत सोनंत, मोंटू गोपाल, युवा उद्योगपति शैलेंद्र अग्रवाल, अभिषेक काल्विन,साजिद कादरी .शाह आलम एवम् अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।