रेलवे सुविधाओं की करेंगे मांग
समन्वित व दलीय भावना से ऊपर प्रयास करने की अपील
जिला मुख्यालय के नागरिकों की हुई बैठक

इसके अलावा शहर विकास के लिए सड़क चौड़ीकरण, योजनाबद्ध विकास के लिए अन्य मांगों पर चर्चा की गई।

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन होने, ढुलाई, रेल टिकट में रेलवे को आय देने के बावजूद उपेक्षा के शिकार जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन जांजगीर-नैला में सुविधाओं के लिए चरणबद्ध प्रयास किये जायेंगे। इस मुद्दे पर लंबे समय बाद जिला मुख्यालय के नागरिकों ने बैठक की जिसमें शहर विकास के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा हुई।

बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में गोंडवाना एक्सप्रेस, गीताजंली एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार ट्रेनों का स्टापेज मिले। हटिया-पुणे सुपरफास्ट, जोधपुर एक्सप्रेस, दुर्ग विशेष सुपरफास्ट, गोड़वाना एक्सप्रेस, पोरबंदर सुपरफास्ट, आजाद हिंद, हावड़ा-मुंबई मेल, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस आदि के स्टापेज दिया जाये, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में यात्री ट्रेन रोकने के पर्याप्त इंतजाम हो, बुकिंग विंडों की संख्या बढ़ाई जाये, रिजर्वेशन काउंटर की समय अवधि बढ़ायी जाये, फुट ओव्हरब्रिज का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर तीसरे फुट ओव्हरब्रिज की तैयारी भी की जाये।साथ ही रेलवे स्टेशन में पेयजल, आटो वेंडिंग मशीन को चौबीस घंटे चालू रखने पर चर्चा हुई।

बैठक में यह चर्चा हुई कि जिला मुख्यालय विकास मंच जांजगीर द्वारा जो पहल 12 वर्ष पहले रेलवे स्टेशन के नामकरण को लेकर की गई थी उसे आगे बढ़ाया जावेगा। इसके लिए प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रथम चरण में स्टेशन मास्टर, डीआरएम, जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने वे चरणबद्ध कार्य करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा शहर विकास के लिए सड़क चौड़ीकरण, योजनाबद्ध विकास के लिए अन्य मांगों पर चर्चा की गई।

इस संबंध में निवास अग्रवाल ने अपने सन्देश में अवगत कराया कि नैला जांजगीर शहर के सर्वांगीण विकास एवं कुछ ट्रेनों के ठहराव मेमोरियल अकादमी जांजगीर में बैठक के मांगों का समर्थन किया व बताया आप सभी के हर निर्णय में हमारा पूर्ण योगदान रहेगा आप हम सभी मिलकर बिलासपुर रेलवे के उच्च अधिकारियों से मिलकर ट्रेन का ठहराव कराएंगे ।नहरिया बाबा हनुमान सेवा समिति की ओर से 3 माह पूर्व बिलासपुर के उच्च अधिकारियों को नहरिया बाबा रेल लाइन के ऊपर ओवर फुट ब्रिज हेतु लिखा गया था और मैं स्वयं बार-बार संपर्क कर निवेदन किया निवेदन का समर्थन कर उच्च अधिकारियों ने फुट ब्रिज हेतु प्रपोजल बनाकर दिल्ली हेड ऑफिस भेज दिया गया है उम्मीद है कि जल्द ही स्वीकृत हो जाएगा। केवल बेजा कब्जा हटा करही शहर का विकास नहीं हो सकता इसके लिए शहर के योजनाबद्ध विकास हो जिसमें नाली सड़क चौड़ीकरण पार्किंग की व्यवस्था हो इसके लिए प्रभारी प्रशासन को पत्र लिखने की बात कही गई मेडिकल कॉलेज के स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया

बैठक में डॉ.परस शर्मा, देवेश कुमार सिंह, व्यास कश्यप, दुखराम गोयल पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, रफीक सिद्दिकी, हीरा उपाध्याय, श्रवण सिंह, नवल किशोर सिंह, अनिल सिंह, गंगासागर सिंह, सूरज सिंह, हेमंत सिंह, विश्वनाथ सिंह बैस, धीरज पाठक, भूपेन्द्र सिंह छोटा, पवन सिंह चंदेल, जय प्रकाश सिंह, नवनीत सिंह, बोधीराम साहू, संदीप तिवारी, पप्पू खान, किशन आदित्य, दीपक यादव, कान्हा तिवारी, प्रमोद पाण्डेय, अनिल राठौर, कमलेश सिंह, अजीत सिंह, रामलला सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *