यरुशलम के विवादित धार्मिक स्थल पर तनाव बढ़ा

सीरिया से राकेट दागे जाने के बाद रविवार को इजराइल के युद्धक विमानों और तोपों ने सीरिया के कई स्थानों पर गोलाबारी की।

गोलाबारी के बीच वरुशलम के अशांत धार्मिक स्थल पर यहूदी और मुसलिम समुदाय में तनाव चरम पर पहुंच गया है। हजारों यहूदी श्रद्धालु यरुशलम की ‘पश्चिमी दीवार’ के पास एकत्रित हुए, जिसके लिए यहूदी समुदाय के बीच काफी गहरी आस्था है।

यहूदी समुदाय के लोग पासोवर त्योहार के उपलक्ष्य में ‘पश्चिमी दीवार’ पर सामूहिक रूप से प्रार्थना करते हैं। ‘पश्चिमी दीवार’ के पास एक अलग हिस्से में अल अक्सा मस्जिद परिसर में सैकड़ों फिलस्तीनियों ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान नमाज अदा की।

पुलिस के कड़े पहरे के बीच रविवार को सैकड़ों यहूदी श्रद्धालुओं ने अल अक्सा परिसर की यात्रा की जहां फिलस्तीनियों ने उनकी उपस्थिति का विरोध किया।

हाल के वर्षों में इस जगह पर यहूदी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है जिससे फिलस्तीन के लोगों में आशंका गहरा गई है कि इजराइल एक दिन इस समूचे हिस्से पर नियंत्रण कायम करना चाहता है।

सीरिया से राकेट दागे जाने के बाद इजराइल के युद्धक विमानों और तोपों ने सीरिया के कई स्थानों पर गोलाबारी की। पुलिस के कड़े पहरे के बीच रविवार को सैकड़ों यहूदी श्रद्धालुओं ने अल अक्सा परिसर की यात्रा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *