रायपुर- महासमुंद व बलौदाबाजार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम कोलपदर के जंगल में दो भालुओं के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. दो दिन पहले जहां तेंदुए की लाश मिली थी, उसी जगह 2 भालू मृत मिले हैं. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. मौके पर डाग स्क्वाड की टीम भी पहुंची हुई है.

बताया जा रहा कि भालुओं की लाश दो दिन पुरानी है. वन विभाग निगम की टीम आसपास के गांव में जांच पड़ताल कर रही है. जंगली सुअर के शिकार के लिए शिकारी बिजली तार बिछाकर रखे रहते हैं, जिससे बिजली करंट की चपेट में वन्य जीव आ रहे हैं. भालुओं के शव मिलने की सूचना पर महासमुंद व बलौदाबाजार जिले के वन अधिकारी संयुक्त जांच कर रहे. डाग स्क्वाड की टीम भी पहुंची हुई है. आज पोस्टमार्टम के बाद भालुओं का अंतिम संस्कार किया जाएगा.