दस लाख की सट्टा पट्टी ,नगदी रकम सहित चार आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार

अभियान समर्थ के अंतर्गत ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर के सी जी पुलिस की बढ़ी कार्यवाही

साइबर सेल एवम छुईखदान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

केसीजी पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल केसीजी को सट्टा संचालित करने वालों सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर अभियान समर्थ के अंतर्गत पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।


इसी क्रम में दिनांक 07.04.2024 को साइबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना छुईखदान क्षेत्रांतर्गत कंडरापारा छुईखदान में एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल केसीजी तथा थाना छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम निलेश गुप्ता निवासी वार्ड नं 03 कंडरापारा छुईखदान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के माध्यम से सटटा नामक जुआ खेला रहा था। जिसका नाम पूछने पर निलेश गुप्ता द्वारा संचालित करना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सट्टा संचालन तथा इसमें संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 03 सटटा खाईवाल आरोपी साथी 1. मोहित कुमार शर्मा पिता जय प्रकाश शर्मा उम्र 23 साल साकिन सती चौरा के पास दुर्ग 2. त्रटषि प्रसाद गुप्ता पिता मिश्रीलाल गुप्ता उम्र 21 साल साकिन सतीचौरा के पास दुर्ग 3. मोहम्मद नाहिद कुरैशी उर्फ बिटटू उम्र 24 साल साकिन बांधा तालाब किनारे गंजपारा दुर्ग के साथ मिलकर सट्टा संचालन का कार्य करना बताया गया

जिस पर सटोरिया निलेश गुप्ता एवम उसके साथियो को दुर्ग जाकर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख का ऑनलाईन सटटा -पटटी का स्क्रीनशॉट, विभिन्न कम्पनियों के 05 नग मोबाईल फोन किमती करीबन 02 लाख रूपये एवं नगदी रकम 26500/- रूपये जुमला कीमती लगभग 1226500/- रूपये जप्त कर चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 134/24 धारा 6. 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में मामले की बारीकी से हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *