गमछा से मुंह ढकने और हेलमेट लगाने के बाद भी नही बचे, हुलिया से हुई पहचान
रायपुर ।- मोवा में नकाब लगाकर लूट की कोशिश के आरोपी दो लोगों को पुलिस नें पकड़ा है। पंडरी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस दौरान आरोपियों ने गमछे और हेलमेट से अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की । लेकिन पुलिस ने उन्हे धर दबोचा।

पुलिस ने जानकारी दी है कि प्रार्थी चोवाराम साहू पिता दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी- स्वर्ण जयंती चौक लालपुर थाना राजेन्द्र नगर रायपुर ने दिनांक 6.2.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मंगलम कम्यूनिकेशन प्रा.लि. शाॅप नंबर 115 प्रथम तल, एज काम्पलेक्स, मोवा मे मैनेजर के पद पर कार्यरत है। सुबह लगभग 10ः35 बजे से 10ः45 बजे के मध्य कार्यालय मे अकेला था तभी दो अज्ञात व्यक्ति नकाबपोष जो अपने चेहरे को ढके हुए एवं हेलमेट पहने हुए थे,
अचानक कार्यालय मे घुस गए और एक ने प्रार्थी को पकड लिया और काउंटर खोलने लगे प्रार्थी बचकर बाजू की दुकान चला गया और शोर मचाया तब उपरोक्त दोनो नकाबपोष व्यक्ति वहां से भाग गए, एक व्यक्ति का हुलिया अनिल डोंगरे जैसा था जो कंपनी मे पूर्व कर्मचारी रहा चुका था। घटना की जानकारी कंपनी के डायरेक्टर दादू अग्रवाल को मोबाईल पर दिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पंडरी रायपुर में अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल नाकेबंदी कर चंद घन्टों मे ही आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु भेजा जा रहा है।
पकड़े गए आरोपियों में अनिल डोंगरे पिता सुरेश डोंगरे उम्र 30 वर्ष निवासी- न्यू लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर 8 बालाजी मार्बल के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग और प्रवीण कुमार वैद्य पिता सिध्दार्थ वैद्य उम्र 31 वर्ष निवासी- बालाघाट (मध्यप्रदेश), हाल मुकाम न्यू लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर 8 टाटा मोटर्स के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग शामिल हैं।