भाजपा की सत्ता वापसी का अनोखा फार्मूला: 33 साल पुराने राम रथयात्रा की तरह विधानसभा फतेह के लिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विजय रथ

बस्तर और जशपुर से होगी शुरूवात बिलासपुर में होगा संगम प्रधानमंत्री,गृहमंत्री और केंद्रीय अध्यक्ष की सभा

सुधाकर तम्बोली

बिलासपुर। 25 सितंबर, 1990 को यानी 33 साल पहले जिस तरह बीजेपी के लाल कृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से राम रथयात्रा शुरू अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण की आवाज बुलंद की थी जिससे बल पर आज बीजेपी केंद्र में काबिज है ठीक उसी तरह का फार्मूला अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव फतेह करने का फार्मूला बीजेपी ने बनाया है। रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में विजय रथ अभियान 1 सितंबर से शुरू करने जा रही है। इस रथ की गूंज जशपुर से लेकर बस्तर तक पहुंचाने भाजपा ने रणनीति भी तैयार की है।

बस्तर से एक रथ बिलासपुर पहुंचेगा वहीं जशपुर से भी निकला हुआ दूसरा रथ बिलासपुर पहुंचेगा जहां दोनो रथों का संगम होगा। इस अनोखे फार्मूले से भाजपा छत्तीसगढ़ में वापसी के दावे कर रही है। यह रथ 15 सितंबर को बिलासपुर पहुंचेगी जहां समापन होगा। 15 दिन के भीतर ये दोनों रथ 90 विधानसभा में पहुंचेगा। प्रत्येक विधानसभा में सभा का आयोजन किया जाएगा। रथ की रूट चार्ट बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा की सभा का भी आयोजन करने की तैयारी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज इस विजय रथ कार्यक्रम में शामिल किए जाएगें।

मोदी की योजना और कांग्रेस की विफलता बताएंगे

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने वापसी के लिए प्रयास तेज कर दिया है। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी का विजय अभियान रथ बस्तर से सहित सरगुजा जशपुर से भी निकलेगा। इस अनोखे रथ में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल सहित छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी की 15 सालों में संचालित समस्त लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुवें कांग्रेस की विफलता और वायदाखिलाफी का जिक्र होगा। रथ के माध्यम से भाजपा छत्तीसगढ़ में वापसी के लिए कार्य करेगा।

22 प्रत्याशी घोषित कर बीजेपी ने पहले ही चुनाव की फूंकी दी बिगुल

1 सितंबर को रथ जशपुर से मध्य क्षेत्र होते हुवे सरगुजा और बिलासपुर संभाग पहुंचेगा जहां बिलासपुर में रथ का भव्य स्वागत होना है। वहीं दूसरी तरफ 1 सितंबर को ही रथ बस्तर से भी निकलेगा जो बस्तर दुर्ग और रायपुर संभाग होते हुवे बिलासपुर पहुंचेगा यहां दोनों रथ का भव्य स्वागत करते हुवे संगम कराया जायेगा और जीत के लिए बिगुल फूंक आगामी चुनाव में तैयारी के लिए जुट जाने का लहर छोड़ा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण करने में पूरी ताकत झोंक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *