भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनाक्रोश रैली निकालकर एस डी एम कार्यालय का किया घेराव


भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनाक्रोश रैली निकालकर एस डी एम कार्यालय गौरेला का घेराव किया गया.उपस्थित जनसमुदाय को कोटा विधानसभा के प्रभारी पवन गर्ग,मरवाही विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल,जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंग राठौर,बिलासपुर जिला भाजपा महामन्त्री मोहित जायसवाल, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलालसिंग राठौर, जिला उपाध्यक्ष नीरज जैन,आशीष गुप्ता आदि वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुये कहा की पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है हमारा जिला इससे अछूता नही है,विकास कार्य ठप्प है, जनता विभिन्न समस्याओं का सामना कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी के मरवाही और कोटा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम से एस डी एम को ज्ञापन सौंपा,

जिसमें मांग की गई है की गोबर खरीदी में हुये व्यापक घोटाले की जांच कर कार्यवाही की जाये, वनविभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की जाये, शिक्षा विभाग में चल रहे ट्रांसफर ,पदस्थापना उद्योग,मनमानी की जांच की जाये रेत उत्खनन में अवैध वसूली बंद कर उचित मूल्य में जनता को रेत उपलब्ध कराई जाये, नगरपंचायत गौरेला एवं पेण्ड्रा में प्रधानमंत्री आवास में भारी कमीशन एवं अन्य निर्माण कार्य मे व्याप्त भृष्टाचार की जांच कर कार्यवाही की जाये,अघोषित बिजली कटौती बंद की जाये, वन अधिकार पट्टा सिर्फ कांग्रेस के लोगो को दिया जा रहा सभी पात्र लोगो को दिया जाये,मरवाही वनमंडल के अंतर्गत वनपरिक्षेत्र मरवाही में रोपनी प्रबंधन चिचगोहना एवं जामवंत माड़ा गगनई में भारी अनियमितता करने वाले तत्कालीन अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये, पेण्ड्रा बायपास का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाये, गौरेला फ्लाई ओवर ब्रिज में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाये सहित अनेक समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है.संचालन जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने एवम आभार प्रदर्शन महामन्त्री लालजी यादव ने किया.

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप जिले के पदाधिकारी नीरज जैन,डॉ.शिवप्रताप रॉय, कुबेरसिंग सर्राती, दिलीप यादव,मुकेश दुबे, बालकृष्ण अग्रवाल,राकेश दीक्षित ,दयाचंद पोर्ते,तापस शर्मा, घनश्याम रात्रे,महाराजसिंग नायक,रितेश फरमानिया,सन्दीप जायसवाल,अंकुश गुप्ता,श्रीकांत चतुर्वेदी,प्रणव मरपच्ची, डॉ.प्रवीण राय, मथुरा सोनी,संतोष तिवारी, द्वारिका प्रसाद सोनी,सुनील शुक्ला, सन्दीप जैन,योगेंद्रसिंह नहरेल,कुलदीप सिंह धीरज,अनिल अहिरवार,राजकुमार रोहणी,छोटेलाल सोनी,डॉ.लुशनसिंह राठौर,रमेश तिवारी,शंकर चक्रधारी,किशनसिंह ठाकुर,राख़ी सिंग गहलोत, रानू नामदेव,रमा राठौर,नीतू श्रीवास, उमा कोशले,,केशव पांडे,शिव शर्मा,अजय तिवारी,आशीष पांडे,राजकुमार पुरी, कमलेश यादव,शरद गुप्ता,मोहितसिंग राजपूत,दीपक शर्मा,पंकज श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास,गोविन्द गुप्ता,वीरेंद्र विश्वकर्मा,प्रखर नामदेव,गोलू राठौर, विनय सूर्यवानी,आलोक जैन,भावेश केशरवानी,शंकर सोनी ,आदित्य गुप्ता,रौनक दुबे पवन पैकरा ,कालू शर्मा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *