सिंहभूम लोकसभा झारखंड जनसंपर्क से जनसमर्थन कार्यक्रम के निमित आज झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई जी ने पश्चिमी सिंहभूम के तूफानी दौरे में तान्तनगर प्रखंड अंतर्गत कोकचो पंचायत में ग्रामीणों के बीच मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन गरीब कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा किए ।

ग्रामीणों ने पुनः केंद्र सरकार में मोदी जी को लाने का संकल्प लिया । केंद्र सरकार को 9 वर्ष के सेवा हेतु आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में सम्मिलित बिरजू रजक जी , ब्रज कुम्हार , दुनिया कुम्हार , मंजीत निषाद आदि सम्मिलित हुए ।