रायपुर – छत्तीसगढ़ के किरंदुल- कोट्टावालसा रेललाइन पर ओडिशा के कोरापुट के समीप मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

शुक्रवार को डेढ़ बजे जगदलपुर से 120 किलोमीटर दूर कोरापुट सुक्कू स्टेशन के बीच हुई इस रेल दुर्घटना के कारण कोरापुट से कोट्टावालसा के बीच रेल आवागमन बाधित हो गया है। सिंगल लाइन होने से ट्रेनें खड़ी हो गई हैं। ज्ञात हो की 15 दिन पहले इसी लाइन में शिवलिंगपुरम के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। दो माह में इस क्षेत्र में डिरेल की यह तीसरी घटना है।
