पिकअप में तकरीबन 30 लोग सवार थे। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा से बड़ी खबर आ रही है। यहाँ तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस सड़क दुर्घटना में पिकअप में सवार 15 लोग घायल हो गये। जिसमें 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिये कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप सवार लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने चैतमा नवापारा से बरीडीह जा रहे थे। उसी दौरान पिकअप वाहन ढेलवाडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी,बताया जा रहा है कि पिकअप में तकरीबन 30 लोग सवार थे। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे है।