सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर PM मोदी बोले- ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे’



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे।

#9YearsOfSeva के साथ किया ट्वीट

सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर #9 ईयर ऑफ सेवा के साथ एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में नौ वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय, लिया गया हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे।”

सरकार का नौ साल का अटूट समर्पण

उन्होंने कहा कि सरकार का यह राष्ट्र के विकास के लिए नौ साल का अटूट समर्पण है। प्रधानमंत्री मोदी ने वेबसाइट https://nm-4.com/9yrsofseva पर देशवासियों को सरकार की विकास यात्रा की झलक पाने के लिए आमंत्रित किया है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 में केंद्र में बनी थी सरकार

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी 2014 में केंद्र में सत्तारूढ़ हुई थी। इसके चलते पार्टी अगले एक महीने तक एक विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है जिसमें नौ वर्षों के उपलब्धियों का जिक्र होगा।

देश ने हर क्षेत्र में की तेजी से प्रगति  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले नौ वर्षों में हर क्षेत्र में तेज गति से प्रगति की है। करीब 30 साल के बाद जनता ने जब पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, तभी यह संभव हुआ। देश में तेजी से विकास हुआ, अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और सुशासन की स्थापना हुई। सरकार ने देश के 140 करोड़ नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के काम किया है।

उल्लेखनीय है कि देश में हुए बदलाव और विकास कार्यों की बात करें तो आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। कोविड काल में देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया गया। 12 करोड़ घरों में नल से पानी की आपूर्ति की गई है, नौ करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब तक 3.5 करोड़ पक्के मकान गरीबों को दिए गए। वहीं 9 साल की अवधि में देश में रेल, सड़क और हवाई संपर्क सुनिश्चित करने और मजबूत करने की दिशा में भी ऐतिहासिक कार्य किया गया है। यानी बीते 9 साल में देश में वो सबकुछ हुआ है जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी।

बीते 9 साल में देश में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कभी सोचा न था कि पक्का मकान मिलेगा, कभी सोचा न था शौचालय मिलेगा, कभी सोचा न था कि रसोई गैस के चूल्हे पर खाना बनाने को मिलेगा, कभी सोचा न था नल से जल मिलेगा, कभी सोचा न था बैंक का खाता खुलेगा, कभी सोचा न था 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा, कभी सोचा न था कि धारा 370 हटेगी, कभी सोचा न था हवाई चप्पल वाले को हवाई यात्रा करने को मिलेगी और जो कभी सोचा न था कि भव्य राम मंदिर बनेगा वो भी पूरा करके दिया है।

देश में पिछले 9 साल में हुए कार्य….

– उज्जवला योजना से 9.58 करोड़ लोगों को मिला लाभ
– 7 लाख तक की इनकम पर 0 टैक्स
– 2017-23 में MSME सेक्टर से 6.76 करोड़ युवाओं को मिला रोजगार
– 220 करोड़ से भी अधिक फ्री कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई
– आर्टिकल 370 हटने के बाद बदली जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सूरत
– साल 2014 से अब तक खूब बने राष्ट्रीय राजमार्ग, NH की लंबाई में 54,000 किलोमीटर और जुड़े
– 2016 से अब तक 309 लाख करोड़ रुपए का UPI ट्रांजेक्शन
– राम मंदिर
– 64 गीगावाट से भी अधिक इंस्टॉल्ड सोलर कैपेसिटी
– वेलफेयर स्कीम के लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से 23.36 लाख करोड़ से अधिक लोगों को लाभ
– प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ घर
– 12 करोड़ नल से जल कनेक्शन दिए
– PM किसान योजना से 11 करोड़ किसानों और किसान परिवारों को मिला लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *