यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत :- पिता की इच्छा और बहन का आखरी गिफ्ट दे गया जिदंगी भर का गम

यूट्यूबर बाइक रेसर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अगस्त्य चौहान की मौत के बाद अब परिजनों को उनकी कुछ यादें और उनकी इच्छाएं कभी पूरी न होने का जिदंगी भर का गम मिल गया है।

देहरादून के रहने वाले यूट्यूबर बाइक रेसर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अगस्त्य चौहान सबसे युवा रेसिंग बाइकर्स के रुप में जाने जाते थे। ‘प्रो राइडर 1000 अगस्त्य चौहान’ नाम से उसने यूट्यूब चैनल बनाया था। इस पर 1.23 मिलियन (यानी करीब 12 लाख 30 हजार से अधिक) फॉलोअर हैं। लेकिन जिस रफ्तार का शौक अगस्त्य चौहान को था, वही उसकी जान ले लेगा, इस बात का किसी को यकीन नहीं हो रहा है।

परिजनों को यादें और इच्छाएं पूरी न होने का गम

इसके साथ ही अगस्त्य चौहान की मौत के बाद अब परिजनों को उनकी कुछ यादें और उनकी इच्छाएं कभी पूरी न होने का जिदंगी भर का गम मिल गया है। अगस्त्य चौहान की उम्र महज 25 वर्ष थी। बचपन से ही स्टंट करने का शौक था। पिता ने अगस्त्य के सभी शौक को पूरा किया। हालांकि कई बार पुलिस और अगस्त्य के बीच इसको लेकर आमना सामना भी हुआ और अगस्त्य को पुलिस ने इस तरह की रफ्तार न भरने की सलाह भी दी।

दुबई भेजने की भी प्लानिंग

अगस्त्य चौहान का नाम देहरादून के बाइक स्टंटबाजों में आया था। पुलिस ने कई बार इसको लेकर पिता को बुलाकर भी नाराजगी दर्ज कराई थी। जिस पर पिता ने भी स्टंटबाजी पर कंट्रोल करने की बात कही। लेकिन बेटे ने पिता के कहने पर भी इस शौक को नहीं छोड़ा। पिता ने इससे बेटे को दूर करने के लिए दुबई भेजने की भी प्लानिंग की थी, लेकिन उससे पहले बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

आखिरी वीडियो, बहन का गिफ्ट

यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत से पहले उसने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया था। यह उसका आखिरी वीडियो हो गया। इसमें उसने बताया था कि वह देहरादून से दिल्ली के लिए निकल रहा है और वहां पहुंचकर अपनी बहन का दिया गिफ्ट खोलेगा। आखिरी वीडियो में अगस्त्य कहते हैं, ‘दोस्तो, आप लोगों को पता है मेरी बहन अभी लंदन से आई है। वह मेरे लिए गिफ्ट लाई थी लेकिन 20 दिन से ऐसे ही पड़ा हुआ है। तब से अनबॉक्स ही नहीं किया। इसको भी दिल्ली जाकर अनबॉक्स करूंगा।’ लेकिन बहन का गिफ्ट और ये इच्छा उसकी मौत के साथ चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *