बिलासपुर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रेलर और मैजिक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में मैजिक में सवार आठ लोग घायल हुए हैं. सभी को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार दुर्घटना नेशनल हाइवे में रतनपुर थाना क्षेत्र रानीगांव पास हुई है. मैजिक बिलासपुर से रतनपुर की ओर जा रही थी और पीछे से आ रही ट्रेलर में मैजिक को पीछे से ठोकर मार दी. दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए रतनपुर अस्पताल में भर्ती कराया एवं गंभीर रूप से घायल तीन यात्री को सिम्स में रिफर किया गया।

