जापान में चालक दल के 10 सदस्यों को ले जा रहा एक सैन्य हेलीकाप्टर लापता हो गया। जापानी तटरक्षक ने कहा है कि देश की थलसेना का एक हेलीकाप्टर दक्षिणी जापान के द्वीप के पास से लापता हो गया है, जिस पर चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

तटरक्षक ने कहा कि लापता हेलीकाप्टर की तलाश जारी है।
एक अभियान के दौरान सेना के ह्ययूएच-60 ब्लैक हाकल हेलीकाप्टर का गुरुवार को मियाको द्वीप के पास रडार से संपर्क टूट गया था।
अधिकारियों ने कहा कि चार गश्ती पोत तलाश अभियान में जुटे हुए हैं, लेकिन लापता हेलीकाप्टर का अभी तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है।
: अमेरिकी-ताइवानी अधिकारियों की मुलाकात से भड़का चीन
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी और ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की वाशिंगटन में हुई बैठक पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इस बीच, चीन और अमेरिका ने अपनी-अपनी नौसेनाओं की ताकत का प्रदर्शन करने के लिए ताइवान जलडमरूमध्य में विमान चाहक पोतों को गुजारा है।
यह जलमडरूमध्य ताइवान को चीन की मुख्य भूमि से अलग करता है।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीनी नौसेना का बेड़ा विमान वाहक पोत शांडोंग के नेतृत्व में ताइवान के दक्षिण पूर्व जल क्षेत्र में पहुंचने से पहले बशी चैनल से गुजरा जो ताइवान को फिलीपीन से अलग करता है।
ताइवान के रक्षा मंत्री चिक कुओ चेंग ने बताया कि अमेरिका का विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज ताइवान के पूर्वी तट से करीब 400 नाटिकल मील दूर गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि यह (निमित्ज) शॉडोंग की वजह से वहां मौजूद है।
