छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य ने किया परीक्षा केन्द्रो का औचक निरिक्षण ,केन्द्र प्रभारीयो को दिए आवश्यक निर्देश

छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सदस्य जी पी चौरसिया ने दसवी बोर्ड के पहले परचे मे अकलतरा पामगढ के ग्यारह परीक्षा केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया ! कोरोना काल के बाद हो रहे बोर्ड परीक्षा मे प्रशासन के व्दारा परीक्षा केन्द्रो के निरिक्षण के कडे निर्देश जारी हुए है जिले मे कई निरिक्षण टीमो के व्दारा परीक्षा केन्द्रो की सतत जाँच चल रही है

इसी कडी मे छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य जी पी चौरसिया के व्दारा शा उमा धाराशिव ,शा उ मा तागा ,शा उमा नरियरा ,शा हाई स्कूल मुलमुला ,शा हायर सेकण्ड्री भैसो ,शा उमा बालक अकलतरा ,राजेन्द्र कुमार अशासकीय विद्यालय अकलतरा ,शा उमा कन्या अकलतरा ,शा हाईस्कूल तिलई सहित ग्यारह परीक्षा केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया जिसमे कई परीक्षा केन्द्रो मे पर्यवेक्षको की ड्यूटी कम लगाने पर संबंधित केन्द्राध्यक्षो के प्रति नाराजगी जाहिर किया गया व व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए निरिक्षण के दौरान कई छात्रो की बैठक व्यवस्था बेंच को सटाकर किया गया था जिसको तत्काल प्रभाव से बदलने के निर्देश दिए गए निरिक्षण के दौरान खोखरा मे 2 धाराशिव मे 5 तागा मे 6 नरियरा मे 11 मुलमुला मे 9 व्यासनगर मे 14 भैंसो मे 5 बालक अकलतरा मे 7 कन्या अकलतरा मे 14 आरके अकलतरा मे 10 छात्र छात्राएँ अनुपस्थित पाए गए मंडल सदस्य के औचक निरिक्षण मे परीक्षा केन्द्रो मे शौचालयो मे साफ सफाई कमरो मे पर्याप्त रौशनी के इँतजाम करने के साथ ही छात्रो के लिए पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए सभी परीक्षा केन्द्रो मे शांति पूर्वक परीक्षा संचालन होते पाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *