अमित शाह के दौरे का विरोध, नक्सलियो ने नारायणपुर जिले में लगाए बैनर पोस्टर



नारायणपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का विरोध करते हुए नक्सलियो ने नारायणपुर जिले में बैनर पोस्टर लगाए है।नक्सलियो ने बीती रात नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना से मात्र 800 मीटर की दूरी पर बैनर पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया है।

आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन में लगी स्थानीय परिवहन संघ को लौह अयस्क बंद करने, स्थानीय मजदूरों को काम में ना जाने और आमदई खदान में वाशिंग प्लांट स्थापित नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

स्थानीय परिवहन समिति के सदस्य तामेश्वर उसेंडी, शरद कश्यप, दिनेश मिंज, लक्की, सुकमन ,सत्तू, ओपिन्द, सोनसिग को सागर साहू और कोमल मांझी की तरह सजा देने की धमकी दी गई है। इसे पूर्वी बस्तर डिविजन कमेटी द्वारा जारी किया गया है। नक्सलियों की इस कार्रवाई को इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *