ग्राम पोड़ी के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि प्राथमिक शाला का पीएम श्री ( प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजनिंग इंडिया ) योजना में हुआ चयन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए पूरे कोटा ब्लॉक में मॉडल स्कूल के रूप में ग्राम पोड़ी के प्राथमिक शाला का चयन किया गया है । यह योजना देशभर में केंद्र सरकार /राज्य सरकार, संघ शासित एवं स्थानीय निकाय द्वारा प्रबंधित स्कुलो में से मौजूदा स्कूल को ही मजबूत करके 14500 नए स्कूल स्थापना का लक्ष्य है । इस योजना में पूरे छत्तीसगढ़ के से 211 स्कूलों चयन किया गया है ।

ग्राम पोड़ी के प्राथमिक शाला का पीएम श्री योजना में चयन होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण जोन) के अध्यक्ष यासीन खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की प्राथमिक शाला पोड़ी का पीएम श्री योजना में चयन होना न केवल पोड़ी बल्कि पूरे अंचल के लिए गौरव का पल है । उन्होंने उम्मीद जताई कि इस योजना के संचालन के बाद शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार होगा और अच्छे और योग्य विद्यार्थियों की एक पौध तैयार हो सकेगी ।
इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच रमाकांत मरकाम , प्राचार्य श्रीमती सीमा पांडेय , संकुल समन्वयक श्री शुकदेव पांडेय, प्रधान पाठक श्रीमती हसीना बेगम ,श्रीमती श्री रामनारायण श्रीवास , राजकुमार श्यामले ,अरुण कुमार दुबे , युगलकिशोर उईके, परीक्षित निर्मलकर , अभिषेक कश्यप , शिवशंकर कश्यप , संदीप यादव , नाथूराम रजक आदि ग्रामवाशियो ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *