हिन्दू नववर्ष के आगमन पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालूगण, देखे – VIDEO

[सुधाकर तम्बोली] – हिंदू नववर्ष के आगमन पर 22 मार्च को रतनपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। दोपहर 3 बजे शोभायात्रा तुलजा भवानी मंदिर से भगवान गणेश की पूजा से साथ रैली का श्री गणेश हुआ, 3 बजे की धूप के भी आयोजन समिति और शहरवासियों के उत्साह में कोई कमी नज़र नहीं आई ।

दिव्य शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए आयोजकों द्वारा पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था । शोभा यात्रा के लिए शहर को कट आउट, झंडे-तोरन, लाईट एवं झालर से सजाया गया था।

शहर की सुंदरता देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। शोभायात्रा में श्री राम की आकर्षक मूर्ति,श्री राधाकृष्ण औऱ शंकर पार्वती,माँ काली जीवंत झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रही ।

शोभायात्रा का नगर के प्रमुख चौक में फूलों की बारिश की गईं एवं शुरुआत से लेके महाआरती होने तक आतिशबाजी की गई

रतनपुर के सबसे बड़े आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । संगीत की धुन पर युवाओं की टोलियों ने जमकर नृत्य का आनंद उठाया ।वहीं यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी की थी ।

महाआरती के साथ समापन

शोभायात्रा यात्रा का समापन गज किला परिसर में श्री राम झाँकी के महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *