सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।

कटघोरा थाना इलाके में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में 2 छात्रों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहनपुर गांव के 6 युवक दो बाइक पर सुतर्रा आए थे और सभी होली बाजार से वापस लौट रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों ही बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।

मौके पर ही 3 युवकों मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 112 और राहगीरों की मदद से कटघोरा अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। पुलिस की समझाइश के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

दूसरी घटना कटघोरा से पेंड्रारोड जाने वाली बरबसपुर सड़क पर हुई। मोहनपुर के छात्र विलियम सोनवानी और रावा निवासी सलीम गोंड बाइक पर घूमने निकले थे। तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। सूचना मिलने पर पहुंची जटगा चौकी से पुलिस टीम ने पाया कि उनकी मौत हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *